पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा बाजार में पूर्णिया नरेनपुर एनएच 131ए फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर बुधवार को रानी पतरा में एनएचआई व अंचल पदाधिकारी के मौजूदगी में बुलडोजर चलाया गया तथा जो भी भवन मुआवजा लेने के बावजूद भी भवन नहीं तोड़ा गया था उसे बुलडोजर से तोड़ा गया। हालांकि कुछ मकान का अब तक मुआवजा नहीं मिला है जिसके कारण थोड़ी नोकझोंक भी हुई और तत्काल मकान तोड़ना अस्थगित कर दिया गया लेकिन जिस का मुआवजा भुगतान हो चुका था उनका मकान को तोड़ा गया।
बताते चलें कि सड़क निर्माण के दौरान रानीपतरा बाजार सड़क के पश्चिम की तरफ अधिग्रहण की गई जमीन पर पक्का मकान रहने के कारण सर्विस सड़क चालू नही हो पाया था।जिसके कारण एक तरफ सर्विस रोड नहीं रहने के वजह से बाजार में घंटो जाम की समस्या बनी रहती थी। एक ही तरफ सर्विस रोड रहने के कारण दोनों तरफ से आने जाने वाली गाड़ियों के परिचालन होने के कारण आये दिन ग्रामीणों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।
बुधवार को सर्विस रोड को चालू करवाने के लिए एनएचआई के लाइजनिंग मैनेजर के. के.गौतम, एक्शन मैनेजर लाइजनिंग पंकज द्विवेदी, टेक्नीशियन मैनेजर, सूरज कुमार, मैनेजर किशोर सिंह द्वारा सर्विस रोड पर अतिक्रमित मकान पर प्रशासन के द्वारा बुलडोजर से अतिक्रमण मुक्त किया गया। वहीं मौके पर मुख्य रूप से अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम, राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार, महेद्र विश्वास व दंगा निरोधक दस्ता के महिला व पुरुष पुलिस बल शामिल थे।वहीं मौके पर उपस्थित पदाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर यह अभियान लगातार तीन दिनों तक एनएचआई के द्वारा चलाया जाएगा।
Leave a Reply