लतामबाड़ी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश, जाँच की माँग

IMG 20221013 WA0189 भवानीपुर:-बमबम यादव

भवानीपुर:-बमबम यादव

पूर्णिया: भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के शहीदगंज पंचायत के लतामबाड़ी गांव स्थित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनवार करीम के मनमानी से ग्रामीणों में काफी आक्रोश बना हुआ है। वही प्रधान की लगातार लचर रवैये से सामुहिक हस्ताक्षर युक्त  ग्रामीणों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया आवेदन। आवेदन में प्रधान के विरोध में गंभीर आरोप लगाया है, कि प्रधानाध्यापक परिवार से ही चार शिक्षक है, इस विद्यालय में जो कि  कभी नही आते देखा है स्कूल में जिससे बच्चों की पठन-पाठन में काफी समस्या का सामना करना पड़ता हैं। ग्रामीणों ने इस मामले की जांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से की है, वही ग्रामीणों ने कहा कि लतामबाड़ी मध्य विद्यालय  में प्रधानाध्यापक अनवार करीम जब से योगदान दिए हैं

IMG 20221010 WA0063 भवानीपुर:-बमबम यादव

तब से स्कूल में बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान नही देते हैं। वे हमेशा अपना अटेंडेंस बनाकर स्कूल से गायब हो जाते हैं, जिसके चलते स्कूल के बच्चों की पढ़ाई में बाधित होती हैं। विद्यालय में 10 शिक्षक पदस्थापित हैं, वही 2 शिक्षक बीएलओ के कार्य करते हैं,जिसमें की 4 शिक्षक के भरोसे बच्चों की पढ़ाई होती हैं। जब कि इस विद्यालय में लगभग 6 सौ छात्र-छात्रा हैं, इस विद्यालय में कक्षा 1 से लेकर 8 तक कि पढ़ाई होती हैं। वही ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय में बच्चों का मध्यान्ह भोजन भी कभी कभार ही परोसा जाता हैं, जिससे बच्चें भूखे पेट पढ़ने पर मजबूर हो जाते हैं, ग्रामीणों ने इसकी जांच की मांग की है

IMG 20221006 WA0145 भवानीपुर:-बमबम यादव

इस बात को लेकर मध्य विद्यालय लतामबाड़ी के प्रधानाध्यापक अनवार करीम ने बताया कि गांव के विवाद को विद्यालय में राजनीतिक कर रहे हैं, कुछ लोग जिसकों लेकर झूठे आरोप लगाकर बीएओ को आवेदन दिए हुए हैं । जब कि वह आरोप बेबुनियाद हैं। वही भवानीपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार सहनी से पूछें जाने पर उन्होंने कहा कि दो आवेदन मिला है, एक आवेदन में स्कूल प्रधानाध्यापक के विपक्ष में दिया है,तो वही दूसरे आवेदन में शहीदगंज पंचायत के जनप्रतिनिधि के द्वारा स्कूल में सब ठीक होने की आवेदन दिया गया है, बीएओ ने कहा की स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा हो रही हैं।परीक्षा के बाद जांच की जाएगी।

See also  Weather Update Today Maharashtra

Leave a Comment