जान हथेली पर रखकर चचरी पुल के सहारे आते-जाते हैं लाखों लोग।

 

IMG 20221014 WA0030  

सिटी हलचल संवाददाता मनिहारी

कटिहार जिला के मनिहारी प्रखंड के तीनकौरिया चामर घाट पर चचरी पुल के सहारे लाखों लोग आवागमन करने को मजबूर हैं बताते चलें कि 2017 में आई भीषण बाढ़ नया पुल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था और अब तक स्कूल का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है जिससे लगभग एक लाख की आबादी वाले क्षेत्र में लोग जान हथेली पर रखकर आवागमन करते हैं जबकि स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई मगर अब तक इस पर कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया है 

IMG 20220727 WA0041  

वही स्कूल से गुजरने वाले पैदल वह साइकिल सवार से पांच रुपैया और मोटरसाइकिल से ₹20 भी लिया जाता है यह पुल अहमदाबाद प्रखंड होते हुए बंगाल को जोड़ती है। बताते चलें कि स्थानीय लोगों की मानें तो उनका कहना है कि अब तक इतने साल बीत जाने के बावजूद भी ना तो जिला प्रशासन के कोई अधिकारी हम सभी की सुधि लेने आते हैं और ना ही कोई जनप्रतिनिधि नतीजा यह है कि जान हथेली पर रखकर लोग आवागमन करने को मजबूर हैं लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द यहां पुल का निर्माण कराया जाए

See also  Indian Railway : काउंटर ट‍िकट खो जाने पर क्या होगा? जान लें रेलवे का ये खास न‍ियम..

Leave a Comment