टुटा कल्वर्ट के वजह से 15 किमी दूर सफर करना पड़ता ग्रामीणों को

 

IMG 20221014 WA0164  

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

अमौर प्रखड क्षेत्र के धूरपेली पंचायत के मधवाकोला से बजढीह होते हुए पिपरा जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क के जोड़वा धार में बना कल्वर्ट पिछले वर्ष वाढ मे वह जाने के कारण 4 पंचायतों का आवागमन बाधित हो गया है।  जिससे चार चक्का, दो चक्का एवं लोगों को भी चलना दुर्लभ हो गया है। इस संबंध में वरिष्ठ नेता तैयब खान, मुखिया प्रतिनिधि लाल खान, रहबर खान, जीन लाल विश्वास, सुखदेव विश्वास, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनसुर आलम से लेकर दर्जनो ग्रामीणों ने बताया कि यह प्रधानमंत्री सड़क 2017 मे बना है

19X10.3%20(53)  

जो 4 पंचायतों का मुख्य मार्ग है। पिछले साल बाढ मे वह गया था। जबकि इस संबंध में सासद, विधायक से लेकर विभाग तक को कहा गया लेकिन अभी तक किसी ने पहल नहीं किया गया। जूड़वा धार मे जब तक पुल नहीं बनेगा तब तक यह सड़क से चलना लोगों को दुर्लभ हो जाएगा। कोरोड़ो कि लागत से बना सड़क व्यर्थ सावित हो रहा है

IMG 20221012 WA0182  

जिस  कारण  बाढ, वरसात मे प्रखंड मुख्यालय से लेकर पंचायत तक के लोगों सम्पर्क भंग हो जाता है। लोगों को लगभग 15 किलोमीटर दूरी तय कर जाना पड़ता है। जिससे लोगों को व्यापक कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसलिए इन लोगों ने जिला पदाधिकारी से ध्यान देकर जुड़वा धार में पुल देने की मांग की है।

See also  गंगा नदी में डूबने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत

Leave a Comment