ससुराल आए एक दामाद का फंदे से लटकता हुआ मिला शव मृतक के परिजन हत्या का लगा रहे हैं आरोप

IMG 20221014 WA0024 कोढ़ा/ शंभु कुमार

कोढ़ा/ शंभु कुमार

कोढ़ा थाना क्षेत्र के मथुरा पंचायत अंतर्गत काली स्थान गांव में ससुराल आए एक व्यक्ति का शव फंदे से लटकता हुआ बरामद हुआ। हालांकि मृतक के ससुराल पक्ष संदेहास्पद स्थिति में मौत का कारण बता रहे हैं तो वहीं मृतक के परिजन के द्वारा हत्या का मामला बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा थाना पुलिस एवं कोलासी पुलिस शिविर के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है तथा ससुराल पक्ष के कई लोगों को पूछताछ हेतु कोढ़ा थाना लाया गया। 

IMG 20220827 WA0038 कोढ़ा/ शंभु कुमार

जानकारी के मुताबिक पूर्णिया दीवानगंज निवासी पवन महलदार पांच दिन पूर्व अपने ससुराल मथुरा काली स्थान गांव अपने ससुर शंकर महलदार के यहां आए थे और दो दिन पूर्व शराब के नशे में सास के साथ झगड़ा हो गया था। झगड़ा होने के दौरान सास का हाथ टूट गया था। मामले में सास के द्वारा कोलासी पुलिस शिविर में दामाद की शिकायत करने गए थे। मारपीट के बाद मामला शांत हो गया था और शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे मृतक के ससुर जब कमरे के अंदर जरूरी सामान लाने हेतु गए तो देखें कि उनका दामाद पवन महलदार फंदे से लटक रहा है। उनके द्वारा काफी हो-हल्ला किया गया हल्ला सुनकर ग्रामीणों एवं परिजनों की भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते घटना की जानकारी जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों के द्वारा मृतक के परिजनों एवं पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के मामा एवं नानी मृतक के ससुराल गांव पहुंच गए मामले में कोढ़ा थाना अध्यक्ष एवं कोलासी पुलिस पहुंचकर घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ करते हुए मामले की तह तक जाने की प्रयास में जुटे रहे। 

IMG 20220803 WA0013 कोढ़ा/ शंभु कुमार

पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लेकर अंतपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेज दिए और मृतक के ससुराल पक्ष के कई लोगों को जरूरी पूछताछ हेतु कोढ़ा थाना लाया गया। हालांकि मामले में मृतक के मामा एवं नानी हत्या का आरोप लगा रहे हैं। बताया जाता है कि पूर्णिया दीवानगंज निवासी पवन महलदार के माता-पिता का पूर्व में ही देहांत हो जाने के कारण वे अपने नाना नानी के यहां ही रहकर जीवन व्यतीत कर रहे थे। और सात वर्ष पूर्व मथुरा पंचायत के काली स्थान गांव के शंकर महलदार के पुत्री के साथ विवाह हुआ था और विवाह के बाद दोनों दांपत्य जीवन खुशी खुशी बीत रहा था। और मृतक पवन महलदार पांच दिन पूर्व अपने ससुराल घूमने फिरने आए थे। और इसी दौरान शुक्रवार की सुबह पवन महलदार का शव फंदे से लटकता हुआ बरामद हुआ। मृतक के पत्नी गौरी देवी ने बताया कि उन्हें एक पुत्र एवं एक पुत्री है।घटना के बाद मृतक की पत्नी गौरी देवी का रो रो कर बुरा हाल था। बहरहाल ससुराल पक्ष जहां मृतक का संदेहास्पद स्थिति में मौत का कारण बता रहे हैं तो वहीं मृतक के मामा एवं नानी हत्या का आरोप लगा रहे हैं। खेर मामला जो भी हो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का।

See also  पटना हाईकोर्ट में राज्य में पुलिस द्वारा सही ढंग और स्तरीय जांच नहीं किये जाने के मामलें पर सुनवाई कल तक के लिए टल गई

Leave a Comment