Facebook ने लिया Instant Articles को लेकर बड़ा फैसला, इस दिन से ठप हो जाएगी सर्विस

डेस्क : इस वक्त सभी इंटरनेट क्रिएटर्स के लिए एक बुरी खबर है जिसमें बताया जा रहा है की आने वाले साल 2023 में फेसबुक पर मौजूद इंस्टैंट आर्टिकल्स की सर्विस बंद हो जाएगी। यह जानकारी खुद फेसबुक इंडिया के टॉप एग्जीक्यूटिव ने दी है, फिलहाल कंपनी इस खबर पर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है।

यदि यह बात वाकई में सच हो जाती है तो कई ऐसे मीडिया प्लैटफॉर्म जो फेसबुक पर निर्भर करते थे उनको काफी परेशानी आ सकती है। जिन लोगों ने अपनी वेबसाइट्स बनाई है उन लोगों को अब फेसबुक इंस्टैंट आर्टिकल्स की सर्विस नहीं मिलेगी। वहीँ दूसरी तरफ लोग यह भी उम्मीद जता रहे हैं की फेसबुक जरूर कुछ नया अपडेट लेकर आ सकता है जो काफी लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

इंस्टैंट आर्टिकल्स की सर्विस 2015 में शुरू की गई थी। मोबाइल पर समाचार को लोड करना आसान और तेज़ बनाने के लिए वर्षों पहले शुरू किए गए उत्पादों को मोबाइल वेब अनुभव में सुधार के जवाब में पिछले कुछ महीनों में बंद कर दिया गया है जो ऐसे प्लेटफ़ॉर्म-विशिष्ट उत्पादों को अप्रचलित बनाते हैं।

See also  Mastering the Art of Golf Bag Organization: Tips for Every Golfer

Leave a Comment