नालंदा कॉलेज में कलाम स्टडी सर्किल की शुरुआत

जन्म दिवस के मौके पर छात्रों को दिखाई गई डॉक्युमेंट्री
पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के जीवन दर्शन, वैज्ञानिक सोच एवं उनके विजन पर कार्य करने के लिए नालंदा कॉलेज में कलाम स्टडी सर्किल की शुरुआत की गई।

इस अवसर पर डॉ कलाम का जयंती समारोह के दिन उनके जीवन पर आधारित एक डॉक्युमेंट्री भी छात्रों एवं शिक्षकों के बीच दिखाया गया। स्टडी सर्किल के कनवेनर डॉ शशांक शेखर झा ने बताया की इससे छात्रों को जोड़कर नई एवं वैज्ञानिक सोच के बारे में चर्चा एवं परिचर्चा किया जायेगा।

उन्होंने बताया की कलाम का जीवन भारत के युवाओं के लिए प्रेरणादायी है इसलिए वे उनके किये गए कार्यों से प्रेरणा लेकर देश की उन्नति में सहयोगी बन सकते हैं। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने डॉ कलाम को युगद्रष्टा कहा एवं उनके कठिन जीवन के बारे में बताया। उन्होंने कहा की अल्प संसाधन होने के वावजूद सफलता के शिखर तक पहुंचकर डॉ कलाम ने करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा की अमिट छाप छोड़ी है।

आईक्युएसी के समन्वयक डॉ बिनीत लाल ने कहा की कॉलेज में भारत के कुछ चुनिंदा महापुरुषों के जीवन दर्शन एवं कार्यों से छात्रों को प्रेरित करने के लिए 6 स्टडी सर्किल बनाये गए हैं। सावित्री बाई फुले एवं कलाम स्टडी सर्किल की शुरुआत हो चुकी है।

इसके अलावे गांधी, अंबेडकर, विवेकानंद एवं चंद्रगुप्त के नाम पर स्टडी सर्किल बनाये गए हैं। सभी स्टडी सर्किल को एक शिक्षक कन्वेनर के तौर पर चलाएंगे एवं छात्रों को जोड़कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। कार्यक्रम में बॉटनी विभाग के डॉ सुमित कुमार, भूगोल विभाग के डॉ भावना एवं डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ सरवर अली, परमानंद कुमार, अलीमुद्दीन, संगीता कुमारी आदि शिक्षकों ने छात्रों के साथ भाग लिया

See also  ये है 111kWh बैटरी पैक वाली Electric SUV, सिंगल चार्ज पर चलेगी 620KM, Mahindra की बोलती बंद..

Leave a Comment