महज 1 लाख देकर अपने घर ले आएं Tata Nexon SUV– देखिए माइलेज और फीचर्स..


Tata Nexon SUV : भारत में सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की टॉप सेलिंग SUV में से एक TATA NEXON को इस दिवाली लोग खूब खरीद रहे हैं। काफी सारे लोग ऐसे हैं, जो इस कार को फाइनैंस कराना चाहते हैं और उनके लिए अच्छी बात यह है कि वह TATA NEXON के बेस मॉडल NEXON XE और दूसरे सबसे सस्ते मॉडल NEXON NM में से किसी एक महज 1 लाख रुपये डाउनपेमेंट कर घर ला सकते हैं। इसके बाद आप अपनी सुविधानुसार 3-4 साल या 5 साल तक के लिए लोन ले सकते हैं और फिर एक निश्चित ब्याज दर पर आपको एक निश्चित राशि EMI के रूप में देनी होगी।

कीमत 7.60 लाख रुपये से हैं शुरू :

कीमत 7.60 लाख रुपये से हैं शुरू : TATA NEXON को XE, XM, XM (S), XM+ (S), XZ+, XZ+ (HS), XZ+ (L) और XZ+ (P) के साथ ही Dark Edition जैसे ट्रिम लेवल के कुल 67 वेरिएंट्स हैं, जिनकी कीमतें 7.60 लाख रुपये से शुरू होकर 14.08 लाख रुपये तक है। इस SUV को डीजल और पेट्रोल, दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जो कि 1499सीसी तक का है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी पेश इस कॉम्पैक्ट SUV की माइलेज 22.07 तक की है।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *