मृतक नीतीश कुमार के परिवार से मिले।

नालंदा जिला के थाना नूरसराय संख्या 386 /2022 गांव जगदीशपुर तियारी में बहुजन सेना के प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी व अति पिछड़ा संघर्ष मोर्चा के संस्थापक बलराम दास नीतीश कुमार के परिवार से मिलकर घटना की जानकारी लिए एवं अगल-बगल पड़ोसी से पता चला कि यह घटना 14/10 / 2022 को रात की है।

जो सत्य है मृतक की बॉडी सुबह में मिली मृतक नीतीश कुमार के 15 दिन पहले उसी गांव के रिश्ते में मौसेरा भाई दयानंद कुमार आर्य से विवाद हुआ था उस समय कहा गया था कि 1 महीने के अंदर मौत के घाट उतार दूंगा और ऐसा ही हुआ इस घटना में अभी तक एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है और तीन अभियुक्त फरार चल रहा है आगे दोनों नेताओं ने सरकार एवं प्रशासन से मांग कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपैया एवं एक परिवार को सरकारी नौकरी दी जाए तथा हत्यारे को स्पीड ट्रायल के तहत फांसी की सजा हो और फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो अनाथा बहुजन सेना एवं अन्य संगठनों द्वारा जन आंदोलन होगा।

इस मौके पर मृतक के भाई अभिमन्यु कुमार उर्फ दीपक कुमार नंदू दास विजय दास रेनू देवी मीना देवी चंद्रिका दास आदि लोग उपस्थित थे

See also  नालंदा में दक्षता परीक्षा में 8 टीचर तीसरी बार फेल.. जानिए कौन कौन ?

Leave a Comment