भारतीय जनता पार्टी नालंदा इकाई के द्वारा धरना का आयोजन किया गया।

नगर निकाय चुनाव स्थगन के विरोध में भारतीय जनता पार्टी नालंदा इकाई के द्वारा आरक्षण बचाओ चुनाव कराओ को लेकर पूरे नालंदा जिला के प्रखंड मुख्यालय पर धरना का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में रहुई प्रखंड और बिहार शरीफ प्रखंड में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरक्षण बचाओ चुनाव को लेकर धरना दिया। इस धरना को संबोधित करते हुए बीजेपी जिला महामंत्री अविनाश मुखिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समय रहते आप संभल और सुधर जाइए क्योंकि बिहार की जनता बेवकूफ नहीं है। पिछड़ा और अति पिछड़ा का जो हक है उसे आरक्षण मिलना चाहिए और नगर निकाय चुनाव भी जल्द से जल्द सरकार को करना चाहिए ताकि यहां के आम जनता को सुविधा मिल सके। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछड़ा और अति पिछड़ा का जो हितेष होने का ढोंग करते हैं। वह जनता सब देख रही है अगर सरकार हमारी मांगों पर गौर नहीं करती है तो आने वाले वक्त में पार्टी के तरफ से जो भी दिशा निर्देश मिलेगा उसके बाद हम लोग प्रखंड स्तर पर सड़कों पर उतरने का काम करेंगे।

See also  मुख्यमंत्री उधमी योजना दलितो के छलावा है और दलितों को वंचित कर रहें हैं।

Leave a Comment