सभी स्कूलों के शिक्षकों के बीच टीएलएम कीट का हुआ वितरण

IMG 20221017 WA0123 पूर्णिया/सनोज कुमार

पूर्णिया/सनोज कुमार

अमौर प्रखंड मुख्यालय बीआरसी भवन प्रागंण में प्रखंड के तमाम मध्य विधालय एवं प्राथमिक विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापको का एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।जिसका अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धनेश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया।बच्चों को बेहतरीन पढाई विषय विशेष जानकारी दी गई। साथ क्षेत्र के सभी स्कूलों के शिक्षकों के बीच टीएलएम कीट वितरण किया गया

19X10.3%20(53) पूर्णिया/सनोज कुमार

शिक्षा जगत में ऐसे उत्पादों को मदद से बच्चों को विषय सीखने में आसानी हो या उनमें सीखने की ललक पैदा हो, उन्हें शिक्षण अधिगम सामग्री यानी टीएलएम कहते हैं। गणित की किट में लकड़ी के गुटखे, कई तरह की आकृति, डुप्लीकेट मुद्राएं आदि हैं। इसी तरह विज्ञान की किट में भी प्रयोगात्मक सामग्री उपलब्ध कराई गई है

IMG 20220927 WA0128 पूर्णिया/सनोज कुमार

इस तरह बच्चों को किसी भी वस्तु या विषय को समझने और शिक्षक को उसे समझाने में आसानी होगी। विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की गणित एवं विज्ञान विषय में रुचि बढ़ाई जाएगी। इसके लिए प्राथमिक विद्यालयों के लिए गणित की दो-दो किट और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को विज्ञान और गणित की एक-एक किट उपलब्ध कराई है।

See also  Ola की छुट्टी करने आ गई Hero का पहला दमदार Electric Scooter, मिलेगी 165Km की रेंज..

Leave a Comment