मो० मुस्तकीम / कदवा
कटिहार जिला के कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपीनगर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के नजदीक अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर अफरा – तफरी का माहौल हो गया। इस अगलगी की घटना में जहां तीन घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया। वहीं लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के बारे में पीड़ित लोगों ने बताया कि अचानक 11000 बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई
जिसमें तीन घर चपेट में आ गए जिससे सभी लोगों का भारी नुकसान हुआ है। वही स्थानीय जनप्रतिनिधि चिराग आलम, सुजीत कुमार यादव एवं तारिक ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही से यह घटना घटी है क्योंकि कई बार बिजली विभाग को सूचना दिया गया कि यहां के बिजली तार का मरम्मत कार्य कराया जाए, मगर अब तक विद्युत विभाग की ओर से यह कार्य नहीं किया गया नतीजा यह हुआ कि आज एक दुर्घटना घटी
उन लोगों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। लोगों ने बताया कि अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई गाड़ी भी आई मगर तकनीकी खराबी की वजह से वह भी किसी काम का नहीं था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का मांग किया है। पीड़ित परिवारों में बाबुल परिहार,शिवली देवी, लीला देवी, प्रकाश केवट शामिल है।