मुखिया के निगरानी में कालाजार उन्मूलन हेतु दवा का छिड़काव

 

IMG 20221018 WA0173  

कोढ़ा/ शंभु कुमार

बावन गंज पंचायत के कालाजार प्रभावित प्रभावित चिन्हित ग्रामों के टोले में मुखिया बलराम मोहली की निगरानी में कालाजार उन्मूलन को लेकर दवा का छिड़काव कोढा के दलों द्वारा किया गया मुखिया ने आम जनों को जागरूक कर कहा कि यह दवा बहुत ही लाभकारी है जब भी टीम आपके घरों में जाए तो इनका छिड़काव सभी कमरों सहित गौशाला पूजा घर बरामद, शौचालय, सहित पूर्ण रूप से छिड़काव अवश्य करावे साथ ही साथ अपने घरों के आसपास समय समय पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें

IMG 20220827 WA0118  

और अपने घरों के आसपास नमी नहीं होने दे पानी जमा नहीं होने दे सोते समय मच्छरदानी का हमेशा प्रयोग करें। ताकि हमारा पंचायत सहित हमारा प्रखंड सहित  जिला कालाजार मुक्त हो सके विगत दिनों पूर्व हमारे बावन गंज पंचायत में कालाजार रोगी पाया गया था जिसका की समुचित इलाज स्वास्थ्य विभाग की टीम कोढा के देखरेख में किया गया जो की मरीज अभी पुर्ण रूप से स्वस्थ हैं

IMG 20220907 WA0173  

संभावना है कि कालाजार फैलाने वाली बालू मक्खी हमारे गांव में उत्पन्न हो रही थी जिससे कालाजार का फैलाव हो गया था इस दवा के छिड़काव से जिसका नाम सिंथेटिक पारा थ्राइड है बालू मक्खी को मारने के लिए बहुत ही कारगर है। वही इस जागरूकता अभियान में श्रेष्ठ क्षेत्रीय कार्यकर्ता नंद कुमार साह के साथ उनके टीम की सभी सदस्य मौजूद थे।

See also  टीम पूर्णिया के सदस्यों ने 5 यूनिट रक्तदान कर बचाई 5 बहनों की जान

Leave a Comment