भारत से नेपाल ला रहे 5 लाख का इलेक्ट्रॉनिक समान जब्त

अजय प्रसाद/जोगबनी

अररिया: लगातार जोगबनी सीमा से तस्करी कर लेजाते नेपाल प्रभाग में नेपाल पुलिस द्वारा बरामद किया जा रहा है।  मिली जानकारी अनुसार जोगबनी वार्ड संख्या 03 से तस्करी का इलेक्ट्रॉनिक सामान को नेपाल पुलिस ने दरिया बस्ती के समीप बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 04 लाख 70 हजार आका गया है

सीमा पर तस्करी बढ़ने के कारण दोनो तरफ के प्रशासन रोकथाम के लिए तैनात है। लेकिन जोगबनी प्रभाग से लगातार तस्करी कर नेपाल प्रभाग में पहुंचते ही जप्त कर लिया जा रहा है

इस मामले की जानकारी देते हुए मोरंग पुलिस के प्रवक्ता दीपक श्रेष्ठ ने बताया की एक सवारी गाड़ी को 01 च 3178 से लगभग 04 लाख 70 हजार मूल्य का इलेक्ट्रॉनिक सामान जोगबनी से तस्करी कर नेपाल आ रहा था की दरिया के समीप बरामद कर लिया गया है। हालाकि इस बरामदगी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Leave a Comment