आगलगी मे 7 परिवारो के घर जलकर राख

अमौर/शंभु रॉय

पूर्णिया जिले के अमौर प्रखंड क्षेत्र के अधाग पंचायत के वार्ड संख्या 5 में  अचानक लगी आग से 7 घर जलकर राख हो गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीण जब तक आग बुझा पाते तब तक मो.अफजल,याकुब,जमीरूद्दीन,मुन्तसिर,तनवीर,दबीर आदि के घरों सहित किराना दूकान को आग अपने चपेट में ले लिया

इस अगलगी कांड में लाखो रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शाट सर्किट से हुई आगलगी। देखते ही देखते सभी चीजें जलकर राख हो गई। इस अग्निकांड में घर, घर मे रखे बर्तन, गहने, नगदी, अनाज, फर्नीचर,एवं कपड़े,किराना सामग्रिया आदि सब जलकर राख हो गए।  अगलगी की घटना की जानकारी वार्ड अध्यक्ष नूमान एवं समाजसेवी मो.मुजफ्फर ने अमौर सीओ सहदूल हक को दी।वही सीओ ने कहा कि आगलगी की सूचना मिली है

खबर लिखने तक आग लगने की का कारण का अबतक पता नही चल पाया। आग इतनी भयानक थी कि देखते-देखते घर में रखे लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया अन्यथा स्थिति भयानक हो सकती थी।वही वार्ड अध्यक्ष नूमान एवं समाजसेवी मुजफ्फर ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी सहदूल हक को फोन पर दिया और जाच कर पीडित परिवारो को राहत देने का आग्रह किया है।

Leave a Comment