नव नियुक्त सभी कम्युनिटी हेल्थ पदाधिकारी को प्रशिक्षण का आयोजन

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर नव नियुक्त सभी कम्युनिटी हेल्थ पदाधिकारी को उनके कार्यो व जिम्मेदारी की जानकारी देने के लिए बुधवार को सदर अस्पताल के सभागार में उन्नमुखी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सबसे पहले सभी सीएचओ को उनके कार्यों व विभाग के प्रति जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया गया। इसके बाद एनसीडी स्क्रिनिग व विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावे स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी रिपोर्ट को विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने की भी जानकारी दी गई।

सीएस डॉ अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए हेल्थ एण्ड वेलनेश सेंटर बनाया गया है। और उसके संचालन की जवाबदेही आपलोगों को सौंपी गई है। प्रयास रहे कि मरीजों को सदर अस्पताल तक आने की जरूरत कम पड़े। इसके अलावे सरकार द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम भी चलाये जा रहे है। इसे भी मरीजों तक पहुंचाने में आपलोगों को प्रयास करना है। साथ ही गैर संचारी रोग का भी स्क्रिनिग पर जोर देना है ताकि ज्याद से ज्यादा मरीजों को चिन्हित कर स्वस्थ्यसुबिफ उपलब्ध कराया जा सके। इस मौके पर गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ राम मोहन सहाय, पंकज तिवारी, क्षितिज मोहन लाल, उज्जवल कुमार आदि उपस्थित थे।

See also  पेंशनर समाज नालन्दा का जिला स्तरीय 26 वां वार्षिक सम्मेलन हुआ संपन्न

Leave a Comment