रोटरी क्लब तथागत के द्वारा विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर आज पोलियो जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। पूरा विश्व पोलियो दिवस मना रहा है। वहीं भारत 2014 में पोलियो मुक्त हो गया, मगर पोलियो दोबारा अपना पाव ना पसारे इसलिए रोटरी इंटरनेशनल भारत सरकार के साथ मिलकर पोलियो उन्मूलन का कार्यक्रम लगातार चलाते रहती है। इसी क्रम में रोटरी क्लब तथागत भी संत जोसेफ स्कूल से सकुनत, बनॉलिया, खंदक पर होते हुए रैली निकाली।
परियोजना निर्देशक रोटेरियन जोसेफ टीटी ने कहा 0 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो का खुराक अवश्य पिलाते रहे, क्योंकि यही खुराक आपके बच्चों स्वस्थ बनाता है। इस कार्यक्रम में तथागत के अध्यक्ष रोटेरियन अनिल कुमार, सचिव परमेश्वर महतो, पूर्व अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार, रोटेरियन रूबी सिन्हा, रोटेरियन राजेश कुमार, रोटेरियन इंजीनियर अरविन्द कुमार, इंटरैक्ट क्लब के अध्यक्ष सपना कुमारी, सह सचिव प्रणव कुमार एवं इंटरैक्ट के 50 सदस्य इस कार्यक्रम में भाग लिया।