मिट्टी धसने से तीन महिला दबी एक कि मौत दो घायल

मनिहारी/मो० जैद 

मनिहारी प्रखंड के कुतुबपूर सीज गाँव स्थित फोर लेन  निर्माण टहलने के गयी तीन महिला अचानक मिट्टी का एक बड़ा धसना गिर जाने से तीनों नीचे दब गई।वही ग्रामीणों के द्वारा सभी मनिहारी अनुमंडल अस्पताल लाया गया। वही डॉक्टर ने एक महिला मनीषा देवी उर्फ भवानी देवी को मृत्यु घोषित कर दिया। वही इधर मंगली देवी  और गुड़िया कुमारी की को बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया

वही  घटना की सूचना मिलते ही एस आइ नवल किशोर सिंह एवं पी एस आई  सोना कुमार  पूरे दल बल के साथ मनिहारी अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर  शव का पंचनामा  कर  पोस्टमार्टम के लिए  कटिहार  सदर अस्पताल भेज दिया ।वही  इस घटना को लेकर स्थानीय  मुखिया  प्रतिनिधि सुभाष मंडल ने पीड़ित परिवार की  लिए सरकारी सहायता की मांग की

Leave a Comment