अभिभावक के साथ गुरुगोष्ठी एवं शिक्षा समिति का बैठक का आयोजन

 

IMG 20221020 WA0217  

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

अमौर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय डूमरी हाटगाछी में अभिभावको के साथ गुरुगोष्ठी एवं शिक्षा समिति का बैठक का आयोजन किया गया। जिसका अध्यक्षता शिक्षा समिति अध्यक्ष मो० गफुर के द्वारा किया गया।  अभिभावको गोष्ठी के दौरान प्रधानाध्यापक अशोक कुमार विश्वास ने उपस्थित अभिभावकों को माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत नवाचारी शिक्षा सत्र के अंतर्गत गणित विधि आधारित शिक्षण के महत्व के बारे में अभिभावकों को विस्तृत जानकारी दी गई

IMG 20220923 WA0001  

जिसमें टीएलएम किट जो विभाग के द्वारा उपलब्ध कराया गया है ।उसमें उस यंत्रों के द्वारा बच्चों को पठन-पाठन का भी जानकारी दी गई दी जाएगी,इसमें आप अभिभावकों को बच्चों को भेजना अनिवार्य है। प्रतिदिन समय के अनुसार बच्चों को भेजा जाए जिसमें बच्चों के पढ़ाई के साथ खेल के माध्यम से शारिरिक एवं मानसिक ज्ञान की भी जानकारी दी जाएगी

IMG 20220927 WA0128  

जिससे बच्चें की मानसिक एवं शारीरिक विकास होगी । साथ ही अभिभावकों को प्रधानाध्यापक ने अनुरोध किया कि समय के अनुसार बच्चे को भेजा जाए ताकि पठन-पाठन कराने में शिक्षकों की आसानी हो सके। बैठक में शिक्षक अब्दुल समद, मोहम्मद मिनहाज , अध्यक्ष मोहम्मद गफूर, सचिव शगुफ्ता परवीन एवं सभी अभिभावक मौजूद थे।

See also  Sherlyn Chopra ने साजिद और सलमान खान पर लगाएं गंभीर आरोप – बताया योन शोषण में दोनों की मिली भगत

Leave a Comment