चचरी के बने पुल पर स्कूली बच्चों सहित ग्रामीण है चलने को विवश ,बड़ी हादसे की आशंका

कोढ़ा /शंभु कुमार

कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत मखदुमपुर पंचायत का आदिवासी टोला हिजरामिलिक वार्ड संख्या 1 में एकमात्र आवागमन का रास्ता जो की चचरी का पुल है। वह भी काफी जर्जर अवस्था में है । यहां के ग्रामीणों को दिनचर्या से जुड़े रोजी रोटी के लिए मजदूरों  व अन्य आवश्यक कार्यों में आवागमन का मात्र यही मुख्य मार्ग है जिससे की आवागमन करने पर हमेशा खास कर रात्री बेला में तो आना जाना दुश्वार हो जाता है

जिससे कि बड़ी घटनाएं घटित होने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों को अपने गांव तक आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का रोजमर्रा की दिनों सामना करना पड़ रहा है । वहीं बच्चों के द्वारा पठन-पाठन के लिए मुंशीमिलिक नया प्राथमिक विद्यालय जाने में बच्चे जान हथेली पर रख कर विद्यालय में पठन पाठन को जा रहे हैं

कोसी नदी पर आवागमन के लिए पक्का पुल बनाने को लेकर कई बार स्थानीय प्रतिनिधि सहित सांसद से भी गुहार लगाई जा चुकी है इसके बावजूद आज तक इस पुल का निर्माण कार्य नहीं हो पाया है।जिसको लेकर यहां के  ग्रामीणों आक्रोश व्याप्त है।  स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार से जल्द से जल्द इस पुल का निर्माण कराने को लेकर गुहार लगाई।

Leave a Comment