हिलसा नगर परिषद क्षेत्र के गांधीनगर के जन भवन में ज्वाइंट एक्शन नेटवर्किंग एवं इंडिया लिमिटेड प्रोजेक्ट के द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जन के सचिव रामाकांत शर्मा, प्रखंड के प्रमुख मनोज पासवान,पूर्व उपप्रमुख प्रमोद कुमार,समाजसेवी डॉ आशुतोष कुमार मानव, शिक्षाविद सिया शरण प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता दिलखुश, निवर्तमान वार्ड पार्षद शैलेंद्र कुमार उर्फ शालू ने किया इसके बाद गांधीजी की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया
इस दौरान संबोधित करते हुए डॉ आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि विद्यालय शिक्षा समिति के कार्य एवं दायित्व नई शिक्षा नीति और शिक्षा का महत्व जब सरकार को लेकर गया एक दिवसीय प्रशिक्षण चला जा रही है काफी बेहतर है। शिक्षा का महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक उन्होंने बताने का कार्य किया है, इसके अलावा संबोधन भाषण में अपने अपने तरीके से लोगों ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनी कुमारी ने की जबकि इस समारोह में मुकेश कुमार, शिवानी कुमारी,सोनी कुमारी, सुषमा कुमारी,मनीष कुमार वर्मा, धनंजय कुमार, कुमार कांत सिंह रामबाबू कुमार, रानी कुमारी, मनीष कुमार,रंजू देवी, उजाला कुमारी, सुदामा पासवान, रामबाबू कुमार,मनीष कुमार, शशि कुमार,पुष्पा कुमारी, सुषमा कुमारी, यशोदा कुमारी आदि उपस्थित थे ।