कोढ़ा /शंभु कुमार
एक ओर जहां सरकार द्वारा जरूरत मंद परिवारों के बीच समय समय पर राहत सामग्री वितरण तो किया जाता है मगर सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर ग्रामीणों और गरीब परिवारों तक नहीं पहुंच पा रही है,इसी कड़ी में गरीब परिवारों की बदहाली को देख कर एक टीवी चैनल के पत्रकार तौकीर रजा ने 2020के अक्टूबर महीने में एक सामाजिक संस्था सोशल डेवलपमेंट चेरी टेबल ट्रस्ट की स्थापना की गई
यह सामाजिक संस्था द्वारा लगातार दो सालों से समय समय पर चाहे वह मुस्लिम समुदाय के गरीब परिवार हो या हिंदू समाज के गरीब परिवार हो ऐसे में यह सामाजिक संस्था राहत सामग्री उपलब्ध कराती हुई आ रही है,जैसा कि हिंदू समुदाय का महा पर्व छठ पूजा बिलकुल नजदीक है,इसी कड़ी में सामाजिक संस्था सोशल डेवलपमेंट चेरी टेबल ट्रस्ट मधुरा कोढ़ा जिला कटिहार के फाउंडर सह पत्रकार तौकीर रजा ने ऐसे महादलित परिवार जो छठ पूजा करने का इरादा तो किया है
मगर इन गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहने के कारण छठ पर्व को करने में थोड़ी दिक्कत आ रही थी,पत्रकार तौकीर रजा ने ऐसे दो सौ महादलित परिवार, छठ व्रतियों को पूजा सामग्री वितरण किया गया,आगे सभी मित्रों साथियों से निवेदन है कि आप भी हमारे इस नेक काम में सहयोग कर नेकी का भागी बनें।ताकि यह सामाजिक संस्था आगे और तरक्की तक पहुंच सके।