विद्यालय में कुल 3500 बच्चों को फलदार पौधा वितरण किया गया।

आज रोटरी क्लब तथागत के द्वारा खंडकपर एक विद्यालय में कुल 3500 बच्चों को फलदार पौधा वितरण किया गया। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अनिल कुमार ने बताया कि बरसात के बाद ठंड का मौसम आ रहा है, ऐसे मौसम में पौधा लगाने का अच्छा समय होता है। यू तो क्लब के स्तर से पूरे वर्ष पौधा लगाने और वितरण का कार्य चलता रहता है। अभी पर्व के उपलक्ष्य में विद्यालयों में छुट्टियां हो रही है और बच्चे अपने घरों व गांव में फलदार पौधों को लगायेगें। पर्यावरण में शुद्धता के साथ भविष्य में फलों का भी आनंद ले सकेगें।

इस कार्यक्रम में परियोजना निर्देशक रोटेरियन जोसेफ टी टी, रोटेरियन डॉ इंद्रजीत, रोटेरियन विश्व प्रकाश, रोटेरियन संजीव दास, रोटेरियन ई. अरविंद कुमार, रोटेरियन रूबी सिन्हा, सचिव रोटेरियन प्रमेश्वर महतो इंटरैक्ट क्लब के अध्यक्ष सपना कुमारी, सचिव अंशिका पाल, सह सचिव प्रणव कुमार एवं अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

See also  धनतेरस के दिन धाएं–धाएं, जहानाबाद के काको में दो को लगी गोली

Leave a Comment