रुपौली/सिटिहलचल न्यूज़
टी ई टी प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई रुपौली के प्रखंड अध्यक्ष रियाज उद्दीन जी के आदेशानुसार दिनांक 20-10-22 को संघ कार्यालय रुपौली में महत्वपूर्ण बैठक टीपीएसएस के पुर्नगठन हेतु आयोजित हुई! जिसमें प्रखंड कमेटी को सर्वसम्मति भंग कर नई कमेटी का गठन लोकतांत्रिक तरीके से शांति पूर्ण संपन्न हुआ ! वही क्रांतिकारी कोषाध्यक्ष नितेश कुमार जी को निर्विरोध अध्यक्ष, रियाज उद्दीन को कोषाध्यक्ष, दीपक यादव को सचिव, कार्यालय सचिव बमभोला कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी आलोक श्रीवास्तव महिला अध्यक्ष एकता कुमारी व अन्य चुने गए ! नव नियुक्त प्रखंड अध्यक्ष महोदय आदरणीय नितेश कुमार ने बैठक में उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिका बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा जिस कार्य हेतु हमें चुना गया है उसे पूर्ण करना , भ्रष्टाचार, शिक्षा में सुधार, शिक्षक हित हमारी पहली प्राथमिकता है
आदरणीय रियाज उद्दीन जी को सफल कार्यकाल हेतु सराहना की ! शिक्षकों के मांग पर कल्याण कोष का गठन शिक्षक हित को देखते हुए कर दिया गया है ! बहुत जल्द खाता नंबर सार्वजनिक किया जाएगा और पूरी पारदर्शिता बरती गई है ! शिक्षक के पास यदि समस्या आती है तो संघ के पास अवश्य रक्खे सामाधान किया जाएगा ! नव नियुक्त शिक्षकों के लिए हम उनके योगदान समय से ही एक एक कार्य के लिए समर्पित रहे हैं आगे भी जारी रहेगा ! नव नियुक्त शिक्षकों के सेवा पुस्तिका पर प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर पूर्ण हो चुका है अब नियोजन इकाई के हस्ताक्षर करने हेतु आज बीपीआरओ प्रीतम कुमार को लिखित आवेदन सौंपा गया है
वही कोषाध्यक्ष रियाज उद्दीन ने संबोधित करते हुए बताया कि संगठन का काम शिक्षक हित के साथ साथ उनकी समस्यायों का समाधान करना है जो शिक्षक समस्या रंखेग उनका सामाधान अवश्य किया जाएगा ! आज टीपीएसएस ने जो कार्य किए हैं काफी सराहनीय है ! अगली बैठक में कमेटी का विस्तार किया जाएगा ! इस बैठक में मुख्य रूप से यस पौदार , जीवन कुमार, संजीव उपाध्याय, अभिषेक कुमार , दीपक गुप्ता, पंकज यादव, संजय यादव , वेदव्यास, संजीव कुमार साह, गौतम रत्न , शुशील कुमार, जितेन्द्र पौदार, अखिलेश सिंह, अभिषेक सिंह, कुंदन कुमार, विवेक कुमार बिट्टू , प्रकाश ऱजन, चंद्र प्रकाश आदि के साथ सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे!!