Bihar में बढ़ रहा AQI – पटना, बेगूसराय समेत कई शहरों की हवा खतरनाक..

डेस्क : अक्टूबर का महीना आ चुका है अब ठंड भी दस्तक देने वाला है। पर ठंड आने से पहले ही बिहार की वायु गुणवत्ता की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। दिवाली और छठ महापर्व से पहले राजधानी पटना समेत बिहार के कई बड़े शहरों में एयर क्वालिटी घट रही है। हालत इतनी बुरी है कि कई शहरों की वायु गुणवत्ता आज की सुबह के हिसाब से डेंजर जोन में रखी गई है। राजधानी पटना में AQI 298 दर्ज किया गया। धुंध और कोहरे से विजिबिलिटी पर भी असर पड़ रहा है। दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता का स्तर और भी गिर सकता है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।

मालूम हो यदि हवा एक्यूआई 50 के नीचे हो तो सबसे अच्छी होती है। 50 से 100 के बीच AQI संतोषजनक होती है और 100 से ऊपर जाने पर इसे प्रदूषित माना जाता है। 100-200 के बीच एक्यूआई को संतुलित, 200-300 के बीच खराब, 300-400 तक के बीच को बेहद खराब और 400 से ऊपर खतरनाक स्तर होता है। जितना ज्यादा AQI होगा, उतना ही लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां ज्यादा होने लगेंगी।

बस इतना ही नहीं राज्य के कई इलाकों में AQI की स्थिति इतनी खराब है कि यंत्र वो खतरनाक जोन की श्रेणी में है या फिर खराब स्थिति में। बड़े शहरों में लगे AQI मॉनिटरिंग की रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार की सुबह का एयर क्वालिटी सूचकांक निम्नवत है।

See also  5 डोर वाली Thar ला रही Mahindra, ज्यादा स्पेस के साथ बेहतर फीचर्स, जानें – कब होगी लॉन्च…

Leave a Comment