मनिहारी/ मो०जैद
लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर शनिवार को मनिहारी के पदाधिकारीयों ने लिया गंगा घाट एवं कुटी घाट का निरीक्षण किया।इस दौरान घाट की साफ-सफाई, रोशनी एवं छठव्रतियों महिलाओं के लिए कपड़े बदलने की सुविधा,शौचालय आदि सभी सुविधाओं को लेकर एसडीएम ने अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि सूर्योपासना का महापर्व स्वच्छता का प्रतीक है। इसके मद्देनजर घाट की सफाई और रौशनी की समुचित व्यवस्था अतिआवश्यक है
साथ ही महिला एवं पुरुष पुलिस बल कि भी तैनाती हो इसके बारे में भी कहा। वही घाट के किनारे छठव्रती महिलाओं को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो इसका विशेष ध्यान रहे। वही लोग ज्यादा गहराई में ना जाए इसके लिए भी जगह को चिन्हित किया जाए। वाहनों की आवाजाही घाट पर ना हो, निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के कर्मियों को घाटों पर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सफाई का निर्देश दिया वही मनिहारी स्थिति कुटी घाट पर भी छठव्रतियों के लिए स्नान करने का प्रबंध करने का निर्देश दिया
वही एसडीएम कुमार सिद्धार्थ ने मनिहारी गंगा घाट से कुटी जाने वाले रास्तो को दुरुस्त करने को लेकर निर्देशित किया। वही इस मौके पर मनिहारी अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार, बीडीओ रणधीर कुमार, अंचलअधिकारी राजेश रंजन, मनिहारी थानाध्यक्ष राम विलास सिंह, अवर थाना अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, प्रमोद झा, मोनू आदि लोग मौजूद रहे।