भवानीपुर:-बमबम यादव
भवानीपुर थाना क्षेत्र के मेन बाजार मछली पट्टी में तकरीबन 9 बजे रात में भीषण आग लग गई। जैसे ही आग लगी सूचना मिलने पर भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच कर और लोगों ने इसकी सूचना भवानीपुर थाना को दी । सूचना मिलते ही भवानीपुर प्रशासन दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने फायर बिग्रेड को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
लेकिन तब तक आधा दर्जन दुकानें जलकर राख हो गयी थी। जिसमें किराना दुकान और कपड़ा की दुकानें व सेलून एवं आदि की दुकानें शामिल हैं। वही भवानीपुर थाना क्षेत्र के सिंघियान गांव वार्ड संख्या 14 में शॉर्ट सर्किट से एक घर मे आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गृहणी चंपा देवी पति स्वर्गीय सोहन सिंह निवासी कहते हैं कि मेरे घर में आग लगने से खाने पीने की सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित चंपा देवी ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है।
वही भवानीपुर में आधा दर्जन दुकानों का लाखों का सामान जलकर राख हो जाने से भवानीपुर पूर्व प्रखंड प्रमुख डॉ दीपक कुमार सुमन ने पीड़ित दुकानदारों को प्रशासन से मुआवजा राशि देने की मांग की है ताकि फिर से वह अपनी दुकानें संचालित कर सकें। वही भवानीपुर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है ।