पूर्णियां /सिटी हलचल न्यूज़
अमौर (पूर्णियाँ) प्रखंड मुख्यालय काली मंदिरों से लेकर विभिन्न गांव के काली मंदिरों में काली मूर्ति स्थापित करते ही सभी काली मंदिर के फाटक खोल दीए है। सभी मंदिरों में काली मंदिरों में मूर्ति स्थापित से लेकर दीप प्रज्वलित पर्व मनाया गया । क्षेत्र के सभी घरों में मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्वलित पर्व मनाया गया। सभी घरों को रंगोंली बना कर दीपों से प्रज्वलित कर दीपावली पर्व मनाया गया
क्षेत्र के सभी काली मंदिरो बलि प्रदान किया जाता है।आज सूर्य ग्रहण होने के कारण आज बलि प्रदान नहीं किया जाएगा। इस लिए आज के पूजा शून्य होने के कारण बलि प्रदान कल होगा और कल ही माँ काली मूर्ति को शाय काल मे विश्वजन किया जाएगा।क्षेत्र में काली पूजा के अवहर पर सास्कृतिक कार्यक्रम भी किया जाता हैऔर इस अवसर पर मेला का भी आयोजन होता है
खासकर विष्णुपुर काली मंदिर में ,नितेन्दर काली मंदिर मे, पिपरा काली मंदिर में, खारी महिनगाँव काली मंदिर मे लेकर सभी काली मंदिरो बलि प्रदान के साथ भव्य मेला का आयोजन हुआ है।सभी मंदिरो मे भक्तों द्वारा पूजा अर्चना करते देखा गया।