कचरा का रख रखाव तथा सड़क तोड़ने को लेकर बीडीओ ने किया जाँच

IMG 20221025 WA0108 रिंकू मिर्धा/कसबा 

रिंकू मिर्धा/कसबा 

पूर्णियाँ: कसबा के सब्दलपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन,कचरा रख-रखाव तथा सात निश्चय के तहत बनी सड़क तोड़ने की मामलों को लेकर बीडीओ अरुण कुमार सरदार व सीओ फहीमुद्दीन अंसारी तथा राजस्व कर्मचारी सुमन कुमार ने जांच की।सीओ व बीडीओ ने पहले कचरा रख रखाव की जमीन को मुआयना की

IMG 20221019 WA0141 रिंकू मिर्धा/कसबा 

बाद में खाता 442 की जमीन को अवैध रूप से बिक्री कर रहे राजू चौहान को मामला दर्ज करने की बात कह जमकर फटकार लगाई तथा बेची गई खाता 442 की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही।साथ ही सात निश्चय योजना के तहत वार्ड संख्या 15 के महादलित टोल में बनाई गई सड़क तोड़ने की जुर्म पर राजू चौहान को जमकर फटकार लगाई। सीओ व बीडीओ ने कहा कि जितना जल्दी हो सके सड़क की मरम्मती करें, नहीं तो कानून कार्रवाई की जाएगी

IMG 20221019 WA0140 रिंकू मिर्धा/कसबा 

मौजूद महादलित समुदाय के ग्रामीणों ने कहा कि साहेब सड़क टूट गई अब आवागमन कैसे करेंगे। हमलोगों का आवागमन मुख्य साधन यही सड़क है।अब राजू चौहान इसको भी तोड़ दिया।इसपर बीडीओ व सीओ ने राजू चौहान को फटकार लगाते हुए कहा कि जल्द सड़क बननी चाहिए नहीं बनी तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।

See also  अपराध की योजना बनाते दो अपराधी को पिस्टल व गोली के साथ सहायक थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Comment