Post Office में बिना परीक्षा के मिलेंगी नौकरी, 12वीं पास ऐसे करें आवेदन..

Post Office Job : गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका है। भारतीय डक (ndia Post) विभाग में बंपर पदों पर भर्ती निकली है। डाक विभाग गुजरात पोस्टल सर्कल ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। स्पोर्ट कोटे के तहत कुल 188 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट यानी dopsportsrecruitment.in पर शुरू भी हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 22 नवंबर 2022 से पहले अपना पंजीकरण जरूर करा लें।

06 दिसंबर को जारी होगी शॉर्टलिस्ट की गयी सूची :

06 दिसंबर को जारी होगी शॉर्टलिस्ट की गयी सूची : विभाग अब शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची तैयार करेगा जो 06 दिसंबर 2022 को जारी किया जाएगा। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और असम क्षेत्रों के लिए अधिसूचना भी जल्द ही इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए विवरण की जांच भी कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

वैकेंसी डिटेल्स : डाक सहायक डाकघर / सेविंग बैंक नियंत्रण संगठन / अंचल कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय के लिए कुल 71 पद रेलवे मेल सर्विस में पोस्टमैन पोस्ट ऑफिस/मेल गार्ड के लिए कुल 56 पद MTS डाकघर/रेलवे मेल सेवा/अंचल कार्यालय के लिए 6 पद

शैक्षणिक योग्यता :

शैक्षणिक योग्यता : MTS के लिए हाई स्कूल पास डाकिया और मेल गार्ड के लिए 12 वी पास और स्थानीय भाषा का ज्ञान और कम्प्यूटर की जानकारी पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग स्टाफ के लिए 12 वी पास और कम्प्यूटर का ज्ञान और सर्टिफिकेट

See also  Tur Market Price : तूर बाजारातील परिस्थिती बदलली; पहा काय झाला बदल ? जाणून घ्या बाजारभाव

Leave a Comment