डीआरडीए डायरेक्टर ने अमौर प्रखंण्ड में चल रहे योजनाओं का निरक्षण किया

IMG 20221026 WA0122 पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

अमौर -जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार डायरेक्टर डीआरडीए के नीरज नारायण पांडे एवं सुनील कुमार सिंह वरीय लेखा पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से आमौर प्रखंड क्षेत्र के पंचायत मे  तीन योजनाओं निरक्षण किया जिसमें दो पौधारोपण निजी भुमि मे  एक स्वास्थय केंद्र का निरीक्षण किया गया।जिसमें लगाए गए पौधा मे अच्छा और हराभरा और गुणवत्ता पूर्ण होने पर उन्होंने काफी मनरेगा कर्मियो प्रशन्नता व्यक्त किए ।उसके बाद डीआरडीए डायरेक्टर नीरज नारायण पाण्डेय के द्वारा भवानीपुर में दो योजनाओं गेरुआ पोखर, एक निजी पौधारोपण का निरीक्षण किया,उन्होंने कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़, पौधे, जल को बचाने को सभी लोग संकल्प लें

IMG 20221019 WA0174 पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

इससे पर्यावरण के साथ-साथ मानव जीवन सुरक्षित हो सकेगा। वृक्ष मानवता की रक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं। वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं। प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने चाहिए। मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रशांत कुमार राय ने कहा कि किसान अपनी निजी भूमि पर पौधरोपण करा सकते हैं। इसके लिए मनरेगा योजना द्वारा किसानों को मुफ्त पौधा दिया जाएगा। किसान अपनी इच्छा अनुसार पौधे लगा सकते हैं। पौधों की रक्षा के लिए विभाग गैबियन दी जाती है। पौधों की सिचाई के लिए एक यूनिट पर एक चापाकल भी लगाया जाएगा

IMG 20221019 WA0141 पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

निजी जमीन पर पौधे लगाने वालों को फायदा यह होगा कि पौधों की सुरक्षा के लिए एक व्यक्ति रखा जाएगा और उस व्यक्ति को विभाग द्वारा माह का 1680 रुपये पारिश्रमिक के तौर पर 5 साल तक दिए जाएंगे। निरक्षण के दौरान वन पोषक को उनके द्वारा पूछा गया कि कार्य के बदले वेतन मिलता है कि नहीं, वन पोषक ने बताया कि वेतन मिलता है। निरक्षण के दौरान उनके साथ मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रशान्त कुमार राय,सौविक बागची,रंजन कुमार, लौकेश कुमार,मृत्युंजय कुमार दास एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

See also  अद्याप नुकसान भरपाई न मिळाल्याने शेतकरी अडचणीत, रब्बीची पेरणी कशी करायची, उत्पादकांची वाढली चिंता

Leave a Comment