भवानीपुर /बमबम यादव
भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पूर्व प्रखंड प्रमुख डॉ दीपक कुमार सुमन यादव के नीज आवास पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की एक दिवसीय बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता श्री सुभाष सिंह यादव द्वारा की गई। पूर्णिया जिला मुख्यालय से इस बैठक में प्रमंडलीय अध्यक्ष श्री रामचरित्र यादव, प्रमंडलीय प्रभारी (युवा) सह युवा जिलाध्यक्ष श्री मुरली मनोहर जिलास्तरीय पदाधिकारी श्री अमरेन्द्र कुमार यादव और सक्रीय सदस्य श्री बैधनाथ प्रसाद यादव ने शिरकत किया तथा स्थानीय पदाधिकारी सदस्यों को आगामी 27 नवम्बर को शताब्दी समारोह को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश बैठक में सैकड़ो यादव महासभा के सदस्य ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
यादव महासभा के जिला युवा अध्यक्ष मुरली मनोहर यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की स्थापना 1924 ईस्वी में हुई थी।इसके प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी बदन सिंह व वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर उदय प्रसाद सिंह यादव इत्यादि हैं, इस सभा का मुख्य उद्देश्य यादव समुदाय को संगठित कर के एवं सामाजिक शैक्षणिक सांस्कृतिक आर्थिक उन्नति करने के लिए व्याप्त हैं । कुर्तियों व अंधविश्वास को दूर करने का प्रयास भारतीय संविधान के अनुसार जीवन पद्धति को अपनाते हुए। वैज्ञानिक सोच विकसित करना जाति विहीन समाज की रचना में सहयोग समता स्वतंत्रता एवं बंधुता को स्थापित करते हुए, न्यायोचित अधिकारों के लिए संघर्ष करना है। वही प्रमंडलीय अध्यक्ष श्री रामचरित यादव ने अपने संबोधन में कहा कि 27 नवम्बर को पूर्णिया के रणभूमि मैदान में शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है, इस आयोजन में यादव महासभा संघ के सदस्यों सब बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। वही धमदाहा अनुमंडल यादव महासभा अध्यक्ष सह पूर्व प्रखंड प्रमुख दीपक कुमार सुमन ने अपने संबोधन में कहा कि जिला स्तरीय छात्रावास का निर्माण होनी चाहिए
तभी जा कर हमारे समाज के बच्चें शिक्षित होंगे। वही रणधीर कुमार राणा ने कहा कि धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र के चारों प्रखंड के यादवों संघ के लोगों से अपील किये की भारी संख्या में शताब्दी समारोह में भाग ले। एवं इस बैठक में यादव महासभा को विस्तार किया गया,दर्जनों युवाओं ने यादव महासभा का सदस्यता ग्रहण किया। इस मौके पर बी कोठी के राहुल यादव, अध्यक्ष दिलखुश यादव,भवानीपुर उपाध्यक्ष छैला यादव,महासचिव बिट्टू यादव,नगर पंचायत पश्चिम के अध्यक्ष राजकुमार यादव,संजीव यादव,कीरो यादव,बिट्टू यादव,अमर यादव,भवानीपुर यादव महासभा प्रखंड युवा अध्यक्ष बमबम यादव,प्रिंस यादव,अमित यादव, एवं सैकड़ो यादव महासभा के सदस्यों उपस्थित थे।