छठ के दौरान दो दिनों तक 13 घाटों पर लगेगा विधिक जागरूकता शिविर

गया से आशीष कुमार

छठ पूजा के आस्था लोकपर्व पर 30 एवं 31 अक्टूबर को गया जिले के अंतर्गत 13 छठ घाटों पर विधिक जागरूकता शिविर लगाकर आम जनों को सहायता प्रदान करने हेतु पारा विधिक स्वयं सेवकों को प्रतिनियुक्त की गयी है। जिसमे केंदुई घाट पर अमरेश प्रसाद, सीढ़िया घाट पर सन्तोष कुमार, पितमहेश्वर घाट पर सन्तोष कुमार, देव् घाट रंजू कुमारी, सूर्यकुंड घाट पर मधु देवी ब्राह्मणी घाट पर मो जुल्फिकार अंसारी, सिंघरा घाट पर रितेश कुमार, सीताकुंड घाट पर संजय चौधरी, दिनकर घाट पर धीरेंद्र कुमार, पँचदेवा घाट टिकारी पर पप्पू कुमार, बेल मोड़ घाट पर मिथलेश कुमार, सूर्यमंडल घाट डोभी पर शोभा कुमारी, निरंजना घाट शेरघाटी पर आशा कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्रीमती अंजू सिंह द्वारा प्रतिनियुक्त सभी पारा विधिक स्वयंसेवकों को निर्देश दिया गया है कि 12 नवंबर को निर्धारित राष्ट्रीय लोक अदालत की गहन जानकारी छठ पर्व के अवसर पर आम जनमानस को देंगे एवं जागरूक करेंगे। साथ में जरूरतमंदों को मदद करने का भी निर्देश दिया गया है। छठ पूजा के दौरान नदी व घाट का निरीक्षण करते हुए परिवारों के विछड़े लोगों के पुनर्मिलन का भी पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया है।

See also  नागार्जुन के प्यार में बुरी तरह पागल थी तब्बू, एक्टर की बस इस हरकत के चलते रह गई उम्र भर कुंवारी

Leave a Comment