जल के क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार विजेता वह जल पुरूष के नाम से सुविख्यात श्री राजेन्द्र सिंह जी ने नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गणेश शंकर पाण्डेय के आवास पर खरना का प्रसाद ग्रहण किया। वे दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। कल वे जल संचयन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की।
आज वे नालंदा के सूर्य महोत्सव जो राष्ट्र कवि श्री रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्यास द्वारा आयोजित है,उसका उदधाटन करेंगे। उनके साथ प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ गिरीश पंकज जी, वरीय पत्रकार श्री पुरूषोत्तम नवीन जी एवं न्यास अध्यक्ष नीरज कुमार जी न्यास सचिव परीक्षित नारायण सुरेश जी ने भी डॉ पाण्डेय के आवास पर खरना का प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने प्रसाद ग्रहण करने के दौरान छठ पर्व व खरना के प्रसाद की महत्ता पर भी चर्चा की।