छठ के तीसरे दिन रविवार को छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया

सूर्योपासना के महापर्व छठ के तीसरे दिन रविवार को छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। अपने परिवार के सुख शांति एवं समृद्धि के लिए छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया। सोमवार को उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के बाद व्रती हवन और पारण करने के बाद चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो जाएगा।

इस महापर्व को लेकर बिहार शरीफ शहर के सभी छठघाट को पूरी तरह से सजाया गया। छठ पूजा को लेकर कौसुक मोरा तालाब बड़गांव औगारी मंगराही छठघाट की साफ सफाई भी किया गया। ईस बार छठ व्रतियों के लिए छठ घाट पर चेंजिंग रूम भी बनाया गया है एवं सभी छात्र घाट पर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से नाव और गोताखोरों की व्यवस्था की गई है। नालंदा जिला अधिकारी एवं नालंदा पुलिस कप्तान खुद छठपूजा को लेकर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं।

See also  Nexon को पछाड़ Brezza बनी नंबर-1 सेगमेंट कार, Punch की भी बंपर बिक्री…

Leave a Comment