हर्षोल्लास के साथ मनाया गया छठ पर्व -राजीव कुमार मुन्ना

बेन प्रखंड के मुरगांवा में अवस्थित नवनिर्मित तलाव में स्थानीय गांव के लोगों द्वारा व्यापक पैमाने पर भगवान भास्कर की उगतें हुए एवं डूबते हुए सूरज को लोगों ने आर्ग दिया इस गांव के तालाब एवं मंदिर के निर्माण में माता बंदी परमेश्वरी ट्रस्ट के सदस्यों ने श्रमदान कर पूरे तालाब परिसर एवं सड़कों के बीच साफ सफाई कर छठ व्रतियों को सुविधा के लिए अपना योगदान दिया बता दें कि मुरगांवा आदर्श गांव बनानें में बिहार सरकार के सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता गोपाल सिंह का बड़ा योगदान है यहां का मंदिर का निर्माण स्वतंत्रता आंदोलन में अहम योगदान देने वाले स्वर्गीय केदार सिंह का रहा है मुरगांवा में तलाव का सौन्दर्य करण को देखने के लिए अगल-बगल के कई गांव के श्रद्धालु एवं समाजसेवी पधारे सुदर वर्ती इलाका होने के बाद भी यहां जिस प्रकार तलाव को सुसज्जित करने का कार्य किया गया वह एक अद्वितीय उदाहरण है इस कारण कई गांव के लोग ही यह भगवान भास्कर का महापर्व मनाने झूटे थे इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले विनोद नारायण सिंह रामनरेश सिंह मुकुंद माधव संजय सिंह श्याम शंकर शर्मा ललन सिंह रामानुज राम उपेंद्र सिंह शालिग्राम सिंह सत्येंद्र सिंह रमेश कुमार सदन सिंह शिव शंकर सिंह राजीव कुमार मुन्ना आदि ने अपना योगदान देकर गौरवान्वित महसूस किया इस संबंध में लोगों ने कहा कि इस गांव को सुसज्जित करने की हमेशा प्रयास करने वाले बिहार सरकार के अधिवक्ता गोपाल सिंह के प्रति हम लोग आभारी हैं साथ में उन्होंने कहा कि अगर अगर सभी लोग यह प्रण करने की अपने अपने गांव को स्वस्थ रहना है तो राज्य का विकास एवं देश का विकास स्वयं हो जाएगा।

See also  बिहार में कभी भी हो सकता है चुनाव, एलजेपी नेता रविंद्र सिंह का बयान, पार्टी के सांगठनिक चर्चा को लेकर पहुंचे थे जहानाबाद

Leave a Comment