पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह
बनमनखी:-लोक आस्था व सूर्य उपासना का महापर्व छठ सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ ही संपन्न हो गया.चार दिवसीय इस अनुष्ठान के अंतिम दिन अर्घ के बाद व्रतधारियों ने अन्न जल ग्रहण कर पारण किया. छठ पर्व के चौथे व अंतिम दिन सोमवार को बनमनखी अनुमंडल के व्रतधारी विभिन्न छठ घाट के अलावे मंदिर एवं अपने-अपने दरवाजे पर गढ्ढा खोदकर उसमे पानी डालकर श्रद्धालु उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की
लोक आस्था का महापर्व छठ जन-जन से जुड़ा हुआ त्योहार है.आम लोगों के साथ खास लोग भी इस महापर्व का अनुष्ठान करते हैं.इस वर्ष भी बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने अपनी पत्नी के साथ धूमधाम से छठ महापर्व किया.उनके परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम तथा सोमवार की सुबह निज ग्राम हरमुढ़ी पंचायत के रासाढ़ गांव में छठ घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया.