शादीशुदा लोगों की चमकी किस्मत! मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रुपए, जानें – कैसे ?

डेस्क: यदि आप भी शादीशुदा हैं तो ये बिलकुल आपके काम की खबर है। केंद्र सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana- APY) नामक स्कीम चालू की गई है। जिसके तहत खाता खुलवाने से आपको हर महीने 10 हजार रूपए तक का पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

जिसका मतलब सलाना आपको 1 लाख 20 हजार रुपयों का लाभ होगा। साथ ही इस स्कीम के कई फायदे भी हैं। ये स्कीम केंद्र सरकार द्वारा साल 2015 में शुरू की गई थी। पर अभी तक इस स्कीम का फायदा कई लोगों को नहीं पता है।

ये लोग हैं पात्र

ये लोग हैं पात्र
साल 2014 में केंद्र सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना की शुरुआत की गई थी। इसका लाभ शादीशुदा लोग भी संगठित रूप से उठा सकते हैं। पर बाद में स्कीम से संगठित क्षेत्र की बाध्यता हटा दी गई। साथ ही 18 से 40 साल का कोई व्यक्ति स्कीम के तहत निवेश करके इसका फायदा उठा सकता है।

अब जिस भी नागरिक के पास पोस्ट ऑफिस और बैंक अकाउंट्स हैं ऐसा कोई भी भारत का नागरिक इसका लाभ उठा सकता है। योजना से जुड़ने के बाद 60 साल होने पर संबंधित व्यक्ति को पेंशन के रूप में इसका लाभ मिलने लगता है।

ऐसे मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रूपए

ऐसे मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रूपए
सरकारी स्कीम के तहत केवल 1000 रूपए से आप खाता खुलवा सकते हैं। जिसके बाद आप 2000 रुपए, 3000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक इसमें निवेश कर सकते हैं। मालूम हो संबंधित व्यक्ति के पास अटल पेंशन योजना का केवल एक ही अकाउंट हो सकता है।

See also  जनता दल यूनाइटेड का सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजन किया

अब समझें गणित- आप यदि 250 रुपए प्रतिमाह भी जमा करते हैं और आपका खाता 18 साल की उम्र में खुल जाता है तो 60 साल के बाद आपको 5000 रुपए प्रतिमाह मिलने शुरु हो जाएंगे। यदि आप शादीशुदा हैं तो आपकी पत्नी को भी प्रतिमाह 5000 रुपए मिलेंगे। इस तरह सालाना आपको 1 लाख 20 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी।

Leave a Comment