Maruti ग्राहकों का जीता दिल – बेहद कम कीमत में पेश की Electric WagonR, देखें – लुक-फीचर्स…

Maruti Electric WagonR: भारतीय बाजार में आये दिन ही नई-नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो रही हैं और EV सेगमेंट में TATA Motors के साथ ही Mahindra & Mahindra, MG Motor India, Kia Motors, BYED समेत अन्य कंपनियां भी अपनी मौजूदगी दिखा रही है। इन सबसे बीच लोगों को Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च का इंतजार है।

माना यह जा रहा है कि अगले 2 वर्षों के अंदर Marurti की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो जाएगी। साथ ही मौके-मौके पर कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक Wagnor के इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च किए जाने को लेकर भी खबरें चलती रहती हैं, क्योंकि Wagnor इलेक्ट्रिक की टेस्टिंग की तस्वीर आती ही रहती हैं

जल्द हो सकती है इसकी आधिकारिक घोषणा :

जल्द हो सकती है इसकी आधिकारिक घोषणा : अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही Maruti Suzuki Wagnor इलेक्ट्रिक (Maruti WagonR Electric) की भारतीय बाजारों में एंट्री हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने Wagnor इलेक्ट्रिक को लेकर किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अपकमिंग Wagnor इलेक्ट्रिक (Electric WagonR) लुक और फीचर्स से साथ ही बैटरी रेंज के मामले में भी अच्छी साबित होगी। Wagnor इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 250 KM तक चल सकती है। साथ ही इसकी स्पीड भी अच्छी होगी। Wagnor EV का मुकाबला TATA Motors की हालिया लॉन्च सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tiago EV से होगा।

इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री के साथ बहुत कुछ हैं खास :

इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री के साथ बहुत कुछ हैं खास : आपको बता दें कि Maruti Suzuki ने साल 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी फ्यूचर इलेक्ट्रिक कार Maruti Futuro-e को शोकेस किया था और तब से लोगों को इस कंपनी की EV इलेक्ट्रिक कार का इंतजार है। अब कंपनी इस दिशा में जोर-शोर से लगी हुई है और आने वाले समय में EV सेगमेंट में एंट्री के साथ ही अलग-अलग प्राइस रेंज में Maruti Suzuki की कई इलेक्ट्रिक कारें भी आ सकती हैं। Maruti Suzuki की बाकी कारों की तरह ही इलेक्ट्रिक कारें भी काफी किफायती सेगमेंट में आ सकती हैं।

See also  आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 72 पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टेटनश से बचाव के लिए किया गया टीकाकरण

Leave a Comment