जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव एकदिवसीय दौरे को लेकर नालंदा जिला पहुंचे।

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव एकदिवसीय दौरे को लेकर नालंदा जिला पहुंचे। इस दौरान पप्पू यादव ने अपने पार्टी के कार्यकर्ता मनीष कुमार के दादा स्वर्गीय शिवकुमार प्रसाद के श्राद्ध कर्म में शिरकत की एवं परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दिया। इस दौरान जन अधिकार पार्टी के युवा नेता राजू दानवीर भी मौजूद रहे। वही राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव पर चुटकी लेते हुए कहा कि सब जातियों का अपराधी उपचुनाव को लेकर मोकामा पहुंच रहा है। यादव का जितना भी अपराधी ललन सिंह को जिताने की बात कर रहे हैं वहीं भूमिहार का जितना अपराधी है वह अनंत सिंह को जिताने की बात कर रहा है। मोकामा उपचुनाव में सब बटवारा पहले ही हो चुका है।

पूरा दिन माफियाओं को डरा धमकाकर नेताओं को ठीक करके पैसा देकर सोसाइटी में आते हैं और फिर एक के फोर्टी सेवन पर पूरी सोसाइटी चली जाती है। यदि नीतीश कुमार को देश का लीडरशिप बनना है तो उन्होंने मोकामा उपचुनाव में जो परहेज किया है वह बिल्कुल अच्छा काम किया है। हम तो नीतीश कुमार को इस चीज के लिए धन्यवाद देंगे। वही गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 134 लोगों के मरने के बाद भी प्रधानमंत्री दिन भर में 3 बार कपड़े बदलते हैं शायद पीएम मोदी का रोते-रोते कपड़ा भीग गया होगा।

आज जब यह मोदी का गुजरात दौरा है तो वहां अस्पताल की रंगारंग रोहन हो रहा है। जो लोग इस हादसे में बचे हैं उसके लिए दवाई उपलब्ध नहीं है और जो लोग इस हादसे में मर चुके हैं। उसे देने के लिए दो लाख से ज्यादा और घायलों को 50,000 से ज्यादा देने की आपकी औकात भी नहीं है। 50000 तो पप्पू यादव सभी जगह जाकर लोगों को देने का काम करता है आपकी सरकार को तो हमसे भी कम औकात है । इसका मतलब सरकार का इंटेंशन सही नहीं है।

See also  राजधानी पटना में दिनदहाड़े फौजी की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

Leave a Comment