दीपनगर थाना अंतर्गत देवधा गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की लहेरी थाना क्षेत्र के भरावपर मोहल्ला निवासी धुरी महतो का 30 वर्षीय पुत्र कारू महतो है ।परिजन ने बताया कि लक्ष्मी जी की प्रतिमा विसर्जन को लेकर बीती शाम मोहल्ले के लोगों के साथ कोसुक घाट गया था। देर रात तक वापस घर लौट कर नहीं आया। सुबह पुलिस से मौत की खबर मिली। दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि युवक ट्रैक पर बैठ बात कर रहा था। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई।
न्यूज नालंदा – काल ने पांच को लीला, जानें कैसे गई जान…
इसी तरह इसी तरह वेन थाना इलाके के वभनियावां गांव में पानी भरे पईन में डूबने से युवक की मौत हो गयी। मृतक बड़ी आंट निवासी वार्ड सदस्य छोटू मोची का पुत्र चिकू कुमार है। पिता ने बताया कि उनका पुत्र लोहंडा के दिन प्रसाद खाने का निमंत्रण देने निकला था। जिसके बाद नहीं लौटा। अंदेशा है कि डूबकर उसकी मौत हुई। युवक मानसिक रोगी बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
इसी तरह दीपनगर थाना क्षेत्र के राणा बिगहा गांव के पास मंगलवार अज्ञात वाहन से कुचलकर महिला की मौत हो गई। मृतका स्व. बृजनंदन प्रसाद की 60 वर्षीया पत्नी बसंती देवी हैं। सड़क पार करने में हादसा हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्यवाही में जुट गई है।
उधर, हरनौत थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में मंगलवार को शौच गए बच्चे की तालाब में डूबकर मौत हो गई। मृतक सुधीर यादव का 10 वर्षीय पुत्र 5वीं कक्षा में पढ़ाई करता था। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि बच्चे के मौत की सूचना मिली है।