एसएसबी और तस्कर की झड़प, एक एसएसबी जवान हुआ घायल

अजय प्रसाद/जोगबनी 

सीमा क्षेत्र के कुलहनिया चंदामोहन गांव स्थित नो मैंस लैंड एरिया में एसएसबी जवानों और ग्रामीणों के बीच जमकर झड़प हुई, झड़प में एक जवान बुरी तरह घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना में शामिल एक को गिरफ्तार किया गया है। मामला 56 वी बटालियन एसएसबी कुशमाहा बीओपी चंदा मोहन गांव का है। यह गांव नो मेंस लैंड एरिया में है और उसके आसपास बसा हुआ है

इस मामले में एसएसबी जोगबनी असिस्टेंट कमांडेंट दीपक कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा के स्तंभ संख्या 174/2 के पास एसएसबी जवानों ने गेहूं से लदे दो ट्रैक्टर को नेपाल जाने से रोका, वहां उपस्थित लोगों ने भीड़ बनाकर जवानों पर हमला कर दिया। हमला में एक जवान बुरी तरह घायल हो गया है। मो.मेराज जिसे गेहूं का मालिक बताता जा रहा है, उसे जवानों के द्वारा हिरासत में लिया गया है। ट्रैक्टर पर करीब 11 टन गेहूं लदा हुआ था, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। गेहूं का जब्ती सूची बनाकर जवानों द्वारा कैंप ले जाया गया

घटना में कई ग्रामीणों के भी घायल होने की बात कही जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार सोमवार को झड़प इतना खौफ़नाक था कि एसएसबी के तीन कैंप से महिला एवं पुरुष जवानों को बड़ी संख्या में बुलाना पड़ा। आपको बता दे की सीमा क्षेत्र के नो मेंस एरिया के आसपास बसे ऐसे गांव से होकर तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से किया जाता है। तस्करों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे लोग सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों पर भी हमला कर देते हैं। इस संदर्भ में जोगबनी एएसआई ने बताया की एसएसबी द्वारा बरामद गेंहू एवं एक तस्कर की गिरफ्तारी की गई है जिस पर आगे की करवाई किया जा रहा है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *