बिजली के शॉर्ट शर्किट से लगी आग लाखों की संपति खाख

पूर्णियाँ/सनोज कुमार

अमौर थाना क्षेत्र के  धूरपैली पंचायत अंतर्गत पीपरा गांव के वार्ड नंबर 1 मे मंगलवार को दिन मे बिजली के  शाँट सरकिट आग लग जाने से 2 परिवार का घर जलकर राख हो गया। जिसमें लाखों कि संपत्ति जलकर राख हो गया। जिसके विशेष जानकारी देते हुए वार्ड सदस्य कमल देव विश्वास ने

बताया कि मंगलवार को 12:00 बजे दिन में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से 2 परिवार के 4 घर जलकर राख हो गया । जिसमें खाने-पीने के सामान सहित  जलकर राख हो गया। आग की लेपेट इतनी तेज थी  कि घर का एक भी सामान घर नहीं बचा सके,जिसमें  नगद रुपया भी जलने का अनुमान है। घर मे रक्खे खाने-पीने, पलंग कुर्सी, टेबल घर का अनाज सहित सारा सामान जलकर राख हो गया है

पीड़ित  परिवारों में काफी हताश का माहौल बना हुआ है । वही वार्ड सदस्य  ने  इसकी सूचना अंचला अधिकारी  से लेकर थानाध्यक्ष को दिया गया है।  ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया गया। जिससे बाँकी घरों को आग लगने से बचाया गया।जले हुए पीड़ित परिवारो मे मौसम आप सीजली देवी एवं भोला यादव शामिल है।

Leave a Comment