खुशखबरी! Sahara India अपने उपभोक्ताओं का पैसा देना किया शुरू, पैसा पाने के लिए तुरंत करें ये काम..

Sahara India : देश के कई ऐसे नागरिक हैं जो सहारा इंडिया (Sahara India) पर विश्वास कर अपना पैसा निवेश किए, लेकिन उपभोक्ताओं को इसका कुछ भी फायदा नहीं मिल सका। नतीजन यह निकला कि कंपनी उपभोक्ताओं का पैसा देने में असमर्थ हो गई। इसी बीच अगर आप का भी पैसा सहारा इंडिया (Sahara India) में फंसा है तो यह खबर आपको खुश कर देगी।

दरअसल, सहारा में फंसा पैसा पाने के लिए आपको सेबी (SEBI) या कंज्यूमर हेल्पलाइन से बदद लेनी पड़ेगी। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपने मोबाइल से शिकायत दर्ज करा सकते हैं और सेबी (SEBI) से क्लेम कर सकते हैं।

आपको बता दें सेबी (SEBI) ने एक दशक के दौरान सहारा इंडिया परिवार (Sahara India) की दो कंपनियों के निवेशकों को 138 करोड़ रुपये का रिफंड किया है। री-पेमेंट के लिए विशेष रूप से खोले गए बैंक खातों में जमा राशि बढ़कर 24,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है।

पैसा पाने के लिए आपको सेबी के टोल फ्री नंबर 18002667575 या 1800227575 पर सुबह 9 बजे से शाम छह 6 बजे के बीच कॉल कर अपनी दिक्कतें बतानी होगी। इसके अलावा अगर आप सहारा से रिफंड लेने के लिए अपनी शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी।

यह रही पूरी प्रक्रिया..

यह रही पूरी प्रक्रिया..

See also  Hero Lectro : हीरो ने भारत में इलेक्ट्रिक साइकिल के 3 ने वेरिएंट किए लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

Leave a Comment