आमसभा आयोजन कर वार्ड सचिव पद का हुआ चयन

 

पूर्णियाँ/सनोज

अमौर प्रखंड क्षेत्र के दलमालपुर पंचायत वार्ड नंबर 6 में आमसभा आयोजित कर वार्ड सचिव का चयन किया गया। आम सभा का अध्यक्षता  वार्ड सदस्य हसनैन आलम के द्वारा किया गया। आम सभा का नेतृत्व पंचायत राज्य सेवक अभय कुमार मेहता के द्वारा किया गया। आम सभा में 3 आवेदकों ने आवेदन देकर दावेदारी पेश कि थी

जिसमें सर्वसम्मति से एकजुट होकर हाथ उठाकर धीरज कुमार को वार्ड सचिव के पद पर चयन किया गया। पंचायत सचिव अभय कुमार मेहता ने सभी कोरम को पूरा कर बहुमत के आधार पर धीरज कुमार को वार्ड सचिव पद पर चयन किया गया। बता दें कि इससे पूर्व में भी धीरज कुमार 5 वर्ष सचिव पद में अच्छे कार्यभार निभा चुके हैं।जिसके कारण लोगों ने भरोसा जताते हुए

पुनः धीरज कुमार को पंचायत वार्ड सचिव के पद में चुना लिया । चुने जाने के उपरांत धीरज कुमार ने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं उनके  सभी कार्यों में सयोग एवं विकास करने का काम करूंगा।वही वार्ड संख्या 11 में वार्ड सचिव के रूप में परवेज आलम को वार्ड सचिव के पद पर चुना गया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *