प्रत्याशी पर पैसा बांटने का आरोप लगाकर लोगों ने जमकर किया हंगामा

व्यापार मंडल चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ. हंगामा कर रहे लोग आरोप लगा रहे थे कि कतार में खड़े मतदाताओं के बीच प्रत्याशी द्वारा पैसा बांटा जा रहा है.प्रखंड परिसर स्थित प्रधानमंत्री आवास कार्यालय में शुक्रवार को व्यापार मंडल का चुनाव कराया जा रहा था. इस दौरान एक प्रत्याशी व उसके समर्थकों ने हंगामा किया. बावजूद प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं लिया. लगभग एक घंटा बाद फिर हंगामा शुरू हो गया.

दो प्रत्याशी के समर्थक मतदान केंद्र पर पहुंच गए. हंगामा के बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. दोनों प्रत्याशी के समर्थकों को प्रखंड परिसर से बाहर निकाला गया. हंगामा कर रहे लोग आरोप लगा रहे थे कि वोट देने के लिए कतार में खड़े मतदाता को एक प्रत्याशी बार-बार अपने पक्ष में वोट देने के लिए आग्रह कर रहे थे. बहला फुसला कर कुछ लोगों को कतार से बुलाकर पैसा दे रहे थे. शिकायत के बावजूद प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं लिया. जानबूझकर प्रशासन द्वारा एक प्रत्याशी को मतदान प्रभावित करने के लिए सहयोग किया जा रहा था. चुनाव में तैनात मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रत्याशी खुद पोलिंग एजेंट थे. इस कारण मतदाताओं से बातचीत कर रहे थे.

प्रत्याशी पर पैसा बांटने का आरोप लगाकर लोगों ने जमकर किया हंगामा

हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर प्रखंड परिसर से बाहर निकाल दिया गया. हालांकि इस दौरान मतदान केंद्र के पास किसी भी परी अधिकारी को नहीं देखा गया. इसके बाद शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. व्यापार मंडल चुनाव के लिए मतदाता सूची में 633 का नाम है. जिसमें 90 मतदाताओं का मृत्यु हो चुका है. शेष 543 में मतदाताओं में से 282 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किये.

चुनाव कार्य सम्पन्न होने के बाद वोटों की गिनती भी शुरू हो गई. निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल कांत ने बताया कि मतदान के दौरान कुल 282 मत पड़े हैं. जिसमें 6 रदद हुए हैं. इस तरह 276 वोट सही पाए गए. जिसमें दिलीप कुमार को 127 मत, रामानंदन यादव को 37 मत एवं विनोद कुमार को 112 मत पड़े. दिलीप कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद कुमार से 15 वोट से जीत हासिल किए और उन्हें निर्वाचित घोषित किया गया.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *