बाराहाट बांका/ऋषभ
मंदार पर्वत स्थित पापहरणी, तालाब मे, अवस्थित भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर का 22 वां स्थापना दिवस आज मनाया गया लक्ष्मी नारायण मंदिर का निर्माण देवोत्थान एकादशी के , दिन 2001 में किया गया था तब से प्रत्येक वर्ष मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाता है साथी मंदार पर्वत में महा आरती का आयोजन किया जाता है इस अवसर पर पापहरणी, मंदिर के चारों तरफ दीए जलाए जाते हैं मंदिर का नजारा देखने योग्य होती है सभी तरफ आकर्षण रंगीन लाइट से सजाया गया है कथा पुराण के अनुसार देवी देवता का मंदार पर्वत में निवास करते हैं
ऐसे में पर्वत की वंदना और आरती एक साथ की जाती है लोगों का मानना है यहां पर समुंद्र मंथन किया गया था जिसको लेकर बांका के पावन धरती को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है जोकि यह एक तीर्थ स्थल भी घोषित किया गया है जहां विराजमान भगवान विष्णु अपने शेषनाग के सईया पर विराजमान है जिसे देव उत्थान एकादशी कहा जाता है इस दिन सनातन धर्म वासियों के लिए काफी पुण्य दिवस होता है यहां पर जनवरी के तिला सकरात के दिन 15 दिवसीय मेला लगती है
सभी जगह से यहां पर लोग घूमने के लिए और स्नान करने के लिए आते हैं जोकि पाप हरनी तलाब को पाप का नाश करने वाली सरोवर को माना जाता है अगर एकादशी के दिन उपवास कर हवन करें तो समस्त प्रकार के कष्टों से उन्हें मुक्ति मिल जाती है यहां पर स्थापना दिवस के दिन महान आरती का आयोजन किया गया जिसमें सभी लोग मौजूद थे मौके पर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एसपी डॉ सत्य प्रकाश , बांका एसडीओ बौसी सीईओ,बौसी वी डी यो, बौसी, थानाध्यक्ष
Leave a Reply