अब Aadhar Card के जरिए 1 से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर देना होगा चार्ज, जानिए क्या है नया नियम..


डेस्क : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank) के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर है. आईपीपीबी (IPPB) ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) ट्रांजैक्शन चार्जेज को रिवाइज किया गया है. IPPB ने इसे लेकर एक सर्कुलर भी जारी किया है. इस सर्कुलर के मुताबिक, AEPS ट्रांजैक्शन पर चार्जेज 1 दिसंबर, 2022 से लागू होंगे. इसके तहत ग्राहकों को 1 से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर चार्ज भी देना होगा. इसमें पोस्ट ऑफिस से आधार के जरिए धनराशि निकालने, जमा करने या मिनी स्टेटमेंट लेना आदि शामिल है।

IPPB की सर्कुलर के अनुसार, 1 महीने में नॉन-IPPB नेटवर्क (जारीकर्ता-लेनदेन) पर 1 ट्रांजैक्शन (AePS कैश डिपॉजिट, विड्रॉल और मिनी स्टेटमेंट) मुफ्त है. IPPB के सर्कुलर के अनुसार, ग्राहकों को महीने में मुफ्त लिमिट से ज्यादा होने पर प्रति ट्रांजैक्शन 20 रुपए और GST चार्ज भी देना होगा. इसमें आधार के जरिए कैश निकालना, जमा करना या मिनी स्टेटमेंट भी शामिल है. AePS मिनी स्टेटमेंट के लिए फ्री सीमा से ज्यादा होने पर प्रति ट्रांजैक्शन 5 रुपए और GST चार्ज लगाया जाएगा।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *