पूर्णियाँ में 6 बाइक चोर गिरफ्तार 15 बाइक बरामद

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

मरंगा पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 15 चोरी की मोटरसाइकिल देशी कट्टा और गोली बरामद किया है।पहले अपराधी की गिरफ्तारी मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बाजार से हुई जहाँ से 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई। फिर मधुबनी टीओपी, कटिहार के रौतारा, प्राणपुर से 5 और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है

सभी मोटरसाइकिल पूर्णिया शहर एवं आसपास के जगहों से चोरी की हुई है।  ये सभी अपराधी समेकरो से चोरी की मोटरसाइकिल खरीदते थे फिर उसे ऊँचे कीमत पर बेचते थे।पकड़े गए अपराधी की पहचान राहुल कामती पिता-स्व0 मनोज कामती, विक्टर कुमार पिता-स्व0 मनोज कामती, राजन कुमार  पिता-गणेश भगत तीनो साकिन -हरदा बाजार थाना- के हाट मरंगा जिला पूर्णिया एवं

शुभम कुमार पिता- श्याम मल्लिक  साकिन – खुदना वार्ड नंबर 05 थाना- रौतारा जिला- कटिहार, पप्पू मल्लिक  पिता- पुतुन मल्लिक साकिन -केहूनियाँ वार्ड नo-15 थाना- प्राणपुर जिला कटिहार, मो. लाडला उर्फ लाडो पिता-स्व0 मो0 मुन्ना साकिन- सिपाही टोला छोटी मस्जिद थाना- मधुबनी टी0ओ0पी0 जिला-पूर्णिया के रूप में हुई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *