हक हमारा भी है 75 कार्यक्रम के तहत जेल में कैदियों और बाल सुधार गृह में चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

 जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया द्वारा जेल में सजावार एवं विचाराधीन कैदियों तथा आम नागरिकों को जागरूक करने एवं विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए अभियान की शुरूआत की गई है। बताया जाता है कि यह अभियान 31 अक्टूबर से शुरू होकर 13 नवम्बर तक प्रत्येक दिन चलेगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। प्राधिकार के सचिव एडीजे श्रीमती अंजू सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य यही है कि कोई भी कानूनी मदद से वंचित नहीं रहें। देखा गया है कि कैदियों को प्राइवेट अधिवक्ता होते हुए भी उसे पता नहीं रहता है कि उनके केस का स्टेटस क्या है। इसलिये उनका डिटेल भरवाया जा रहा है । पैनल अधिवक्ता और पीएलवी की फील्ड टीम  इस दौरान आपसे कोई भी ऐसी जानकारी नहीं मांगती है जो आपके विरूद्ध हो बल्कि समस्त जानकारियों में आपका ही हक अधिकार एवं लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ही मांगी जा रही है। ताकि डाटा तैयार कर आपसे प्राप्त जानकारियों के उपरांत संबंधित हक एवं अधिकार आपको उपलब्ध कराया जा सके। अतः बेहिचक आप जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि प्राधिकार पूरी तरह से आपके साथ हक के लिए कार्य कर रहा है।इसके साथ ही 31 अक्टूबर, 2022 से 13 नवंबर, 2022 तक दूसरा अभियान कानूनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण पात्र लाभार्थियों को कानूनी अधिकार के लिये किया जा रहा है।  जिसमें संस्थानों और वंचित के बीच की खाई को पाटने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आज बेलागंज प्रखंड के सामुदायिक विकास भवन अगन्धा में पैनल अधिवक्ता राजेश आनन्द और PLV मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस कम्प्लेन करने की प्रकिया विषय पर विधिक जागरूकता की गई, साथ ही 10 गांवों में डोर टू डोर प्रसार प्रचार किया गया। वहीं दूसरी ओर किया गया जिसमें पारा विधिक स्वयं सेवक पंचायत तथा विभिन्न आंगनवाड़ी समूहों, आशा कार्यकर्ता, लॉ स्टूडेंड ने पम्पलेट, हैंडबिल बांटकर डोर टू डोर कैम्पेन में भाग लिया। साथ ही मोबाइल वैन के जरिये भी ग्रामीण इलाकों में प्रसार प्रचार किया गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *